जमकर चले लाठी-डंडे, फायरिंग का आरोप

टैंकर चालक और बजरंग दल नेता को पीटा

दो समुदायों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंचे आला अधिकारी

दोनों पक्षों ने दी तहरीर, तीन हिरासत में

फतेहपुरसीकरी: डेयरी पर दूध लेने आया टैंकर की चपेट में आने से बचे दूसरे समुदाय के दो बाइक सवारों ने टैंकर चालक को धुन डाला। सूचना पर पहुंचे डेयरी संचालक बजरंग दल नेता को भी पीट दिया। बाइक सवारों व उनके साथियों ने पथराव कर दूध के टैंकर को क्षतिग्रस्त कर दिया। डेयरी संचालक व उसके साथियों पर फायर भी झोंक दिया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। दो समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई।

घटना गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है। कस्बा के मुहल्ला सराय चूहर में बजरंग दल के जिला गोरक्षा प्रमुख ओमी की मां भगवती मिल्क डेयरी पर टैंकर यूपी 80 वाई 9392 दूध लेने पहुंचा। चालक लोकेंद्र पुत्र शशिकांत निवासी नगला मोहरे, सैंया टैंकर को साइड में लगा रहा था, तभी पीछे से आये दूसरे समुदाय के दो बाइक सवार मोंटी व एक अन्य टैंकर से टकरा गये। इसे लेकर बाइक सवारों की टैंकर चालक से कहासुनी हो गई। दोनों बाइक सवारों ने चालक को धुन डाला और मोबाइल पर सूचना देकर अपने साथियों को बुला लिया। सूचना पर बद नेता डेयरी संचालक ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र किशोरी भी पहुंच गए। बाइक सवारों व उनके साथियों ने बजरंग दल नेता को भी पीट दिया। इस पर दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। आरोप है कि बाइक सवार और उनके साथियों ने पथराव कर दूध के टैंकर को क्षतिग्रस्त कर दिया। बजरंग दल नेता का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर फायर भी किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। दो समुदायों के बीच विवाद की सूचना पर एसपी देहात पश्चिमी बबिता साहू, एसडीएम रेखाएस चौहान सीओ अछनेरा करुणाकर राव, प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर सीकरी पूरन सिंह मेहरा कई थानों के फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंच गए। बजरंग दल नेता ओमी उर्फ ओमप्रकाश ने आधा दर्जन नामजदों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। वहीं दूसरे पक्ष के मोंटी पुत्र शौकत ने थाना सीकरी में सौंपी तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।