पटना की तरूषी ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। बीडी पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट तरूषी सुग्या ने हर किसी को पीछे छोड़ते हुए बिग मैजिक के बिग बाल कलाकार के टॉप 7 में अपनी जगह बनाई है। दिसंबर में पटना के ऑडिशन राउंड में 400 बच्चों के बीच से सेलेक्ट हो कर तरूषी ने इस म्यूजिकल जर्नी की शुरुआत की। इसके बाद हर राउंड को क्वालिफाई करते हुए तरूषी अब टॉप सेवेन में आ चुकी है। कभी सूफी सांग तो कभी भोजपुरी और हिन्दी से अपनी गायकी का जलवा बिखेर रही है। साथ में जज राजन-साजन मिश्र और जतीन पंडित की तारीफ भी हर दिन मिलती है।

बचपन से ही था गाने का शौक

तरूषी के पिता ज्ञानेन्द्र पिंटू ने बताया कि बचपन से ही गाने की शौकीन थी। दादी से गाना सीखा और बाद में क्लासिकल संगीत ज्ञान निकेतन स्कूल के टीचर अशोक कुमार प्रसाद से। थर्ड राउंड तक पटना नौबतपुर की एक पार्टिसिपेंट राधिका कुमारी भी थी, लेकिन वो थर्ड राउंड में टर्मिनेट हो गयी।

जब कैलाश खेर ने सराहा

तरूषी का अर्थ होता है जीत। आज तुमने अपने गाने से इस नाम को सार्थक किया है। तुम्हारी जीत निश्चित है और कोई तुम्हें हरा नहीं सकता है। तुम ऐसे ही बढ़ते जाओ।

कैलाश खेर, थर्ड राउंड में स्पेशल जज।