RANCHI यहां का सूप आपके मुंह में पानी ला देगा और यहां की चिकन फ्राइड राइस विद बेसिल का स्वाद तो दीवाना बनाए बगैर नहीं छोड़नेवाला। यही वजह है कि बीएनआर चाणक्या के पैन पैसिफिक फूड फेस्टिवल में कस्टमर्स को चाइनीज, जैपनीज जैसे चार देशों के ऑथेंटिक डिशेज के स्वाद का जादू चखने को मिल रहा है। बीएनआर चाणक्या के द ओरिएंटल किचन के रेस्टॉरेंट मैनेजर अब्दुल बताते हैं कि फूड फेस्टिवल को कस्टमर्स का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। हर दिन सौ से ज्यादा कस्टमर्स रेस्टोरेंट में आकर डिशेज का मजा ले रहे हैं।

2 मार्च तक चलेगा फेस्टिवल

पैन पैशेफिक फूड फेस्टिवल में कस्टमर्स को अनूठे डिशेज बनाकर खिलानेवाले शेफ प्रेम लामा ने बताया कि कस्टमर्स को टमयम सूप और सारे डिशेज पसंद आ रहे हैं। यहां कस्टमर्स को 30 से ज्यादा किस्म के डिशेज चखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि जो लोग चाइनीज, थाई और जैपनीज खाने के शौकीन हैं और जिन्हें रांची में ऑथेंटिक डिशेज की तलाश है वो रेस्टोरेंट का रुख कर रहे हैं। 21 फरवरी से शुरू हुआ ये फूड फेस्टिवल फेस्टिवल 2 मार्च तक चलेगा। यहां डिशेज की रेंज 125 रुपए से शुरू हो रही है और साढ़े आठ सौ रुपए तक है।