JAMSHEDPUR: टाटा-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन टाटानगर स्टेशन के वाशिंग लाइन में शनिवार की शाम पटरियों से उतर गई, जिससे अफरातफरी मच गई। ट्रेन वाशिंग लाइन में पीछे की ओर जा रही थी, उसी दौरान कई डिब्बे पटरियों से नीचे उतर गए। स्टेशन डायरेक्टर एचके बलमुचू को घटना की सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ कई अन्य पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को तुरंत बुलाया। जिसके बाद डिब्बों को उठाकर पटरियों पर लाया गया।

5.45 बजे खुलती है ट्रेन

टाटानगर स्टेशन से शनिवार की शाम 5.45 बजे ट्रेन टाटा से बिलासपुर के लिए यह टाटा-बिलासपुर ट्रेन खुलती है, लेकिन वाशिंग लाइन में हादसा होने के कारण ट्रेन अपने समय पर प्लेटफार्म में नहीं आ पाई, जिसके कारण यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जब उन्हें पता चला कि ट्रेन कुछ विलंब से आएगी तो वे लोग शांत हुए। कुछ यात्रियों ने शनिवार की यात्रा ही रद कर दी और बुकिंग काउंटर में जाकर टिकट वापस कर दी। हालांकि ट्रेने रात वाशिंग लाइन से टाटानगर स्टेशन पहुंची, फिर वहां से बिलासपुर के लिए रवाना हुई।

छह घंटे देर से पहुंची नीलांचल

टाटानगर स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस इस्पात एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब से पहुंची। आनन्द बिहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 7.32 की जगह दोपहर 1.40 बजे छह घंटा विलंब से टाटानगर स्टेशन शनिवार को पहुंची। टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 2.34 बजे की जगह शाम 7.18 बजे पौने पांच घंटा विलंब से टाटानग स्टेशन पहुंची। जम्मू से टाटानगर आने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 10.20 बजे की जगह शाम साढ़े चार बजे सवा छह घंटा विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची। साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6.55 बजे की जगह रात 8.20 बजे डेढ़ घंटा विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची।