Lucknow: क्विज मास्टर गिरि बालासुब्रहमण्यम अपना सवाल पूरा भी नहीं कर पाते थे कि उनके सामने मौजूद कंटेस्टेंट फट से उसका जवाब पेश कर देते थे। जी हां मौका था होटल विवांता बाय ताज में आयोजित टाटा ग्रुप के कैंपस क्विज काम्पटिशन का जहां पर चंद सेकेंड के मार्जिन पर विनर टीम अपने प्रतिद्वंदी से आगे और पीछे हो रही थी.
टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज काम्पिटिशन में करीब 250 टीमों ने पार्टीसिपेट किया था। इसमें सबको पछाड़ते हुए एचबीटीआई कानपुर की हर्ष चतुर्वेदी और सुयश की टीम अव्वल रही। इनको आईएएस अनिल कुमार गुप्ता ने 75 हजार की ईनामी राशि भेंट की.
फाइनल में पहुंची सिर्फ 6 टीमें
होटल ताज में आयोजित कैंपस क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की करीब 250 टीमों ने पार्टीसिपेट किया था। इसमें रिटर्न टेस्ट के बात सिर्फ 6 टीमें ही फाइनल राउंड में पहुंची। इनमें बीबीडी यूनिवर्सिटी, एचबीटीआई, एनआईसीई, एलयू और आईआईएम लखनऊ की दो टीमें पहुंची। इसके बाद इनके बीच स्मार्ट वल्र्ड, फास्टर वल्र्ड, शार्पर वल्र्ड, टाटा वल्र्ड और लैटरल वल्र्ड जैसे पांच राउंड हुए। इसमें स्टूडेंट्स से मैनेजमेंट से रिलेटेड सवाल किए गए। फाइनल राउंड में एचबीटीई फस्र्ट और आईआईएम लखनऊ की गोविंद एम और सेल्वा शंकर की टीम सेकेंड रही.

National News inextlive from India News Desk