-सप्ताह में पांच दिन चलेगी ट्रेन, होंगे कुल बारह कोच

JAMSHEDPUR: सावन मेले में श्रद्घालुओं को बाबा धाम तक पहुंचाने के लिए ख्0 जुलाई से रेलवे टाटा-जसीडीह-टाटा के बीच स्पेशल ट्रेन चलायेगी। मेले में होने वाले भीड़-भाड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह फैसला लिया है। बताते चले कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन हर वर्ष एक स्पेशल ट्रेन चलाती है। इस वर्ष भी सावन मेले में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा। टाटा-जसीडीह मेला स्पेशल ट्रेन (080क्फ्) टाटा से ख्0 जुलाई से क्9 अगस्त तक चलेगी। वही जसीडीह-टाटा स्पेशल ट्रेन (080क्ब्) जसीडीह से ख्क् जुलाई से ख्0 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन में कुल बारह कोच होंगे इसमें दस सामान्य व दो एसएलआर कोच होगा। ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगा।

टाटा-जसीडीह मेला स्पेशल ट्रेन

-यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से रात क्क्.ब्भ् बजे खुलेगी जो दूसरे दिन सुबह 7.ख्0 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी।

जसीडीह-टाटा मेला स्पेशल ट्रेन

-यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन से दिन के क्क्.क्0 बजे खुलेगी जो उसी दिन शाम में भ्.फ्0 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

-टाटानगर स्टेशन से रवाना होने के बाद ट्रेन आदित्यपुर, कांड्रा, सीनी, बड़ाभूम, पुरुलिया, अनारा, जयचंडीपहाड, बर्नपुर, आसनसोल, चितरंजन, बड़ादिगी, मधुपुर स्टेशन पर रुकने के बाद जसीडीह पहुंचेगी।