दूसरी जगह नहीं लगेगा plant
ट्यूजडे को जमशेदपुर में जर्नलिस्ट्स के बात करते हुए टाटा मोटर्स के एमडी कार्ल स्लिम ने कहा कि फिलहाल कंट्री के किसी दूसरी जगह नैनो का प्लांट लगाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हर महीने करीब पांच हजार कारों की बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह कहना गलत होगा कि इसका सेल डाउन हो रहा है। कार्ल स्लिम ने बातचीत के दौरान कहा कि कार सेगमेंट में डीजल व सीएनजी वर्जन प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। टाटा मोटर्स के एमडी ने कहा कि कंपनी करंट फिस्कल में रिसर्च और डेवलपमेंट वर्क पर 3000 करोड़ रुपए इनवेस्ट करेगी। इसके साथ ही कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के रिसर्च वर्क पर भी इंवेस्टमेंट किया जाएगा। उन्होंने यह साफ किया कि कंपनी की फिलहाल पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कोई नया वर्जन लाने की योजना नहीं है।

Policy favour में नहीं है
कार्ल स्लिम ने कहा कि गवर्नमेंट की इकोनॉमिक पॉलिसी ऑटोमोबाइल सेक्टर के फेवर में नहीं है। जबतक इसमें सुधार नहीं होता, सिचुएशन के बेहतर होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की सिचुएशन के सुधार में गवर्नमेंट की पॉलिसी से काफी बेनिफिट होगा। कार्ल स्लिम ने कहा कि गवर्नमेंट को अपनी आर्थिक नीतियों में चेंज करते हुए व्हीकल टैक्स में हो रही बढ़ोतरी को रोकना होगा। जमशेदपुर प्लांट के एक्सपेंशन प्लान के संबंध में कहा कि फिलहाल इस प्लांट के विस्तारिकरण की कोई योजना नहीं है। इसका कारण यह है कि प्लांट की कैपिसिटी 10 से 11 हजार व्हीकल प्रोडक्शन की है और अगले पांच साल तक इसमें किसी भी चेंज की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फिर भी सिचुएशन बेहतर
ऑटोमोबाइल सेक्टर में आयी मंदी के सवाल पर एमडी ने कहा कि ऐसा दौर पहली बार नहीं आया है। यह दौर हर 4-5 साल में एक बार आता है, लेकिन इससे घबराने की नहीं बल्कि मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंदी के दौरान कॉस्ट कटिंग करना कॉमन है। ऐसे में प्रोडक्शन बढ़ाकर व क्वालिटी प्रोडक्शन के जरिए सिचुएशन को कंट्रोल में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस साल कम व्हीकल्स सेल हुए। हालांकि पूरे वल्र्ड में ही यह सिचुएशन है।

नए models का आना रहेगा जारी
टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (प्रोडक्शन) रवि पिसरोडी ने कहा कि टाटा मोटर्स द्वारा लगातार नए मॉडल लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट में मंदी का दौर है और उसका असर यहां भी पड़ा है, लेकिन उससे निजात पा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि करंट फिस्कल में बेहतर वर्क ऑर्डर मिले हैैं। टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि कंपनी लोकल वेंडर्स से ही 62 परसेंट कंपोनेंट लेती है। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई जानकारी भी शेयर की.  टाटा मोटर्स के एमजी कार्ल स्लिम वाइफ शैली फस्र्ट टाइम सिटी पहुंची। उन्होंने यहां टाटा मोटर्स के सीएसआर के तहत चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। वे टेल्को स्थित परिवार कल्याण केन्द्र पहुंची। यहां प्रेजेंटेशन के जरिए सीएसआर कार्यों से अवगत हुईं। इस दौरान टाटा मोटर्स के जीएम (आईआर-सीएसआर) सुमंत कुमार सिन्हा सहित अन्य प्रेजेंट थे। टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट से 2 मिलियंथ ट्रक ट्यूजडे को बाहर निकला। इस मौके पर आयोजित प्रोग्र्राम में टाटा मोटर्स के एमडी कार्ल स्लिम के साथ ही अन्य पदाधिकारी प्रेजेंट थे।

पिछले 10-15 साल के ग्रोथ को देखा जाए तो इसमें 10-12 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। उधर, यूरोप में सिचुएशन स्टेबल वाली स्थिति रही।
कार्ल स्लिम, एमडी, टाटा मोटर्स