JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स के कान्वाय ड्राइवरों ने शनिवार को टेल्को कमिंस यार्ड में जमकर बवाल काटा। उन्होंने सुबह क्0 से दोपहर डेढ़ बजे तक चेसिसों की बुकिंग ठप की। फिर यूनियन नेताओं व ट्रांसपोर्टरों के बीच वार्ता होने के बाद बुकिंग शुरू हुई। शुक्रवार को रेलगाड़ी से फ्ख् चेसिसों को जयपुर भेजा गया था। इसे लेकर चालकों में आक्रोश भड़क उठा। उनका कहना था कि पहले टेलर से चेसिसों को भेजा जाता था अब ट्रेन से गाडि़यों को भेजा जा रहा है। ऐसे करने से वे बेकार हो जाएंगे और रोजी-रोटी पर ही आफत आ जाएगी। इसे लेकर ड्राइवरों ने टीटीसीए व ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। माहौल को बिगड़ते देख कान्वाय नेताओं व ट्रांसपोर्टरों के बीच समझौता हुआ। उसमें तय हुआ कि फ्ख् गाडि़यों को भेजने का खर्च फ्ख् ड्राइवरों को दिया जाएगा। तथा कल से एक भी चेसिस ट्रेन से नहीं भेजी जाएगी। कॉन्वाय नेता बलविंदर सिंह ने कहा कि ट्रेन से चेसिसें भेजने से वर्षो से चली आ रही कान्वाय व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। उधर ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा है कि एक षड़यंत्र के तहत ऐसा किया गया जिसका सभी चालकों ने सामूहिक रूप से विरोध किया।

षड़यंत्र किया गया : यूनियन

ऑल इंडिया कान्वाय वर्कर्स यूनियन के महामंत्री अमरजीत सिंह बाटे की अध्यक्षता वाली बैठक में अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि रेलगाड़ी से चेसिस भेजकर 97भ् चालकों की रोजी-रोटी समाप्त करने का षड़यंत्र किया गया है। चालक इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। ज्ञानसागर प्रसाद के आंदोलन की वजह से मजदूर हितों पर कुठाराघात होता रहा है। पहले टेलर से गाडि़यां भेजी गई अब ट्रेन से भेजने का साजिश चल रही है। बैठक में पुरानी व्यवस्था को कायम रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में शिव नारायण रजक, जय नारायण सिंह, जितेन्द्र प्रसाद, उमेश प्रसाद, बलवीर सिंह, ओम उपाध्याय, जसपाल सिंह, जसवीर सिंह, मो। रफ क, मो। असलम, मनोज गोस्वामी, श्याम यादव, दिलदार सिंह, सुदामा यादव, मो.निजाम, साबिर, धर्मेन्द्र कुमार, जसपाल सिंह, समसूद, लाल सिंह लाली, अशोक जयसवाल, स्वामी नाथ आदि मौजूद थे।