देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने सेल को बढ़ावा देने के लिए अपनी हैचबैक और सिडैन कारों के रेट 50,000 रुपए तक घटा दिए हैं. फरवरी में कंपनी की कारों की सेल में 62 परसेंट की गिरावट आई थी और यह घटकर 10,613 रह गई थी.  कंपनी ने हेचबैक इंडिका की कीमत में जहां 29,000 रुपए की कमी की है तो वहीं सीडैन मांजा की कीमत 50,000 रुपए तक घटाई है. नई कीमतें 1 मार्च से प्रभाव में आ गई हैं.

महंगी हो गईं SUV

गवर्नमेंट ने एसयूवी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ा दिया था. जिस वजह से कंपनी ने भी अपनी एसयूवी गाड़ियों के रेट बढ़ाने का डिसीजन लिया है. जिस वजह से सफारी, सूमो और आरिया जैसे स्पोर्ट्स यूटिलिट व्हीकल के दाम में 7,500 से 11,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

सुस्ती ने कम कराए रेट

मार्केट स्लोडाउन की वजह से टाटा मोटर्स ने कारों के रेट कम किए हैं. कंपनी का कहना है कि कस्टमर्स को लुभाने के लिए हम आकर्षक कीमतों की पेशकश करना चाहते हैं. हालांकि मार्केट की हालत को देखते हुए पिछले 6 महीनों में कंपनियां एक से एक नायाब पेशकश कर रही हैं. मार्केट में स्लोडाउन की वजह से फिलहाल टाटा मोटर्स दिक्कतों से जूझ रही है. कंपनी को टोयोटा, होंडा, मारुति सुजूकी और हुंडई से कई कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है.

Business News inextlive from Business News Desk