-स्पेशल बच्चों के लिए संचालित होता है आशा किरण स्कूल

>-आशा किरण स्कूल की शुरुआत एआईडब्लूसी द्वारा 1978 में गोलमुरी ब्रांच से की गई थी

JAMSHEDPUR : टाटा मोटर्स द्वारा स्पेशल बच्चों के लिए संचालित हो रहे स्कूल आशा किरण को फ्ख् सीटर बस डोनेट किया गया है। पिछले दिनों टाटा मोटर्स के वाइस चेयरमैन रविकांत व उनकी वाइफ आरती कांत ने स्कूल का विजिट किया था। इसके बाद ही इस पर डिसीजन लिया गया। आशा किरण स्कूल की बस पुरानी हो गई थी। उसकी जगह नया बस प्रोवाइड कराया गया है।

क्978 में हुई थी स्कूल की शुरुआत

इसे लेकर आयोजित प्रोग्राम में आरती कांत ने भारती लाल को बस की चाबी सौंपी। इस मौके पर रविकांत के अलावा टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, एआईडब्लूसी की सेक्रेटरी रोमा सोही सहित अन्य प्रेजेंट थे। आशा किरण स्कूल की शुरुआत एआईडब्लूसी द्वारा क्978 में गोलमुरी ब्रांच से की गई थी। उस वक्त स्कूल में पांच स्टूडेंट्स थे। बाद में वर्ष क्989 में स्कूल की अपनी बिल्डिंग बनी और अब यहां क्ब्0 बच्चे हैं।