कार का कोड नेम काइट है

इस कार की डिजाइन और इंजन वगैरह पर काम शुरू हो गया है. कार का कोड नेम अभी काइट रखा गया है और यह 2015 में लॉन्च होगी. इसे टाटा मोटर्स के साणंद प्लांट में बनाया गया है.

कॉम्पैक्ट कार होगी काइट

यह कार एमवाई 15 के तहत डेवलप की जा रही है. यह एक कॉम्पैक्ट कार होगी. इस सेगमेंट की कारें इंडिया में सबसे ज्यादा बिकती हैं. नई कार काइट मारुति की भविष्य में आने वाली कारों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. साणंद स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट की एनुअल प्रोडक्शन कैपेसिटी ढाई लाख कारों की है. कंपनी हर साल डेढ़ लाख कारें बनाएगी.

इंडिका के नए वैरियंट भी लाएगी कंपनी

काइट इंडिका और नैनो के बीच के वर्ग की कार होगी. इन दोनों कारों की बिक्री घटती ही जा रही है. इस साल टाटा के कारों की बिक्री में 38 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. कंपनी इंडिका के नए वैरियंट लाने की भी तैयारी में है. इसके अलावा वह एक कॉम्पैक्ट सेडान भी लाएगी. यह कार जल्दी ही बाज़ार में आ जाएगी.

Business News inextlive from Business News Desk