छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा मोटर्स के 100 अस्थायी कर्मचारी सात फरवरी को स्थायी रॉल में ज्वाइन करेंगे। इससे पूर्व उन्हें गेट पास निर्गत किया जाएगा। कंपनी के 100 अस्थायी कर्मचारी पांच जनवरी व 100 को दिसंबर-2017 से स्थायी किया गया था। पिछले दो माह में 100-100 कर के दो सौ कर्मचारियों को परमानेंट कर दिया गया। अब शेष को सात फरवरी को ज्वाइन कराना हैं।

मिलेगा गेट पास

संबंधित कर्मचारियों को टेल्को लेबर ब्यूरो (सीइबी) कार्यालय से गेट पास मिलेगा। पहले एक साल प्रोबेशन पीरियड में रहने के बाद ये स्वत: स्थायी हो जाएंगे। इन कर्मचारियों का बेसिक पे 11,400 रखा गया है। एक साल बाद इनका वेतन कुल करीब 20 हजार तक पहुंच जाएगा। गौरतलब हो कि बीते माह पांच दिसंबर को भी कंपनी प्रबंधन ने एक सौ अस्थायी कर्मियों को परमानेंट किया गया हैं। पिछले नवंबर-दिसंबर माह में इन कर्मचारियों की मेडिकल जांच से लेकर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर लिया गया था। जानकारी हो कि अक्टूबर-17 में टाटा मोटर्स प्रबंधन ने 301 अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने की घोषणा किया था। उसी के तहत वरीयताक्रम के अनुसार कर्मचारियों का मेडिकल कराया गया तथा उसके बाद उन्हें स्थायी किया जा रहा है।

टाटा मोटर्स में निकली एफटीए बहाली

टाटा मोटर्स ने फुल टर्म अप्रेंटिंस (एफटीए) कोर्स-2018 के लिए आवेदन मांगा हैं। इसमें टाटा मोटर्स कर्मचारी पुत्रों के अलावा बाहरी बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। कर्मीपुत्रों को 60 फीसद व गैर कर्मचारीपुत्रों के लिए 70 फीसद अंक मैट्रिक में होना अनिवार्य बताया गया हैं। स्वलिखित आवेदन जमा करना हैं। उम्र सीमा 16 से लेकर 22 वर्ष मांगा गया हैं। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को मौखिक व मेडिकल से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को 15 दिनों के अंदर आवेदन जमा करना हैं।