jamshedpur@inext.co.in
CHAKRADHARPUR: यात्रियों की डिमांड को पूरी करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर काचीगुडा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत यह ट्रेन 5 नवंबर से 26 फरवरी 2019 तक चलाई जाएगी। इससे पहले रेलवे इस ट्रेन का परिचालन 30 अक्टूबर तक करने का निर्णय लिया था। ट्रेन नंबर 07439 टाटानगर काचीगुडा स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार की रात 10:50 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन काचीगुडा स्टेशन सुबह 05:00 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 07438 काचीगुडा टाटानगर स्पेशल ट्रेन काचीगुडा स्टेशन से प्रत्येक सोमवार की दोपहर 01:00 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन टाटानगर शाम 07:45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों को स्पेशल किराया देना पड़ेगा।

यहां रुकेगी ट्रेन

टाटानगर, चाईबासा, डांगुवापोसी, बांसपानी, जरूली, केंदुझारगढ, सुकदा रोड, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, दुभवादा, अनकापल्ली, समालकोट, राजमुंडरी, तादिपअलिगुदेम, इलुरू, विजयवड़ा, गुंटूर, पिदुगुराला, मिरयालागुडा, नलगोंडा, मलकाजगिरी, काचीगुडा।

स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से

रेल बोर्ड के आदेशानुसार चक्रधरपुर रेल मंडल में 15 सितंबर से 2 अक्तूबर गांधी जयंती के दिन तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान रेलवे स्टेशन, कॉलोनी, कार्यालय समेत स्कूलों में सफाई अभियान चलाया जाएगा एवं लोगों के बीच जागरुक्ता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 22 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कम्युनिटी डे मनाया जाएगा। इस दिन स्टेशन मास्टर, स्टॉकहोल्डर, एनजीओ, रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य सभी मिल कर जागरुकता अभियान चलाएंगे एवं श्रमदान कर साफ सफाई करेंगे। इस दौरान रेलवे कॉलोनी एवं स्टेशनों के आस पास सफाई अभियान एवं जागरुकता कार्यकम आयोजित किए जाएंगे। वहीं रेलवे अधिकारी भी कर्मियों के साथ मिल कर रेल यात्रियों को स्टेशन व ट्रेन को साफ सफाई रखने के लि जागरुक करेंगे। गांधी जयंती अक्तूबर के दिन स्वच्छता पखवाड़ा समाप्त होगा।