कैसे होगा ट्रीटमेंट
8000 रेलवे इम्पॉइज, 1800 रिटायर्ड कर्मचारी और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ-साथ साऊथ ईस्टर्न रेलवे के सबसे बिजी स्टेशन में से एक टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आने वाले सैकड़ो पैसेंजर्स का जिम्मा सिर्फ 4 डाक्टर्स के कंधों पर है। रेलवे स्टाफ और पैसेंजर्स के ट्रीटमेंट के लिए सिटी में बनाए गए रेलवे हॉस्पिटल की हालत कुछ ऐसी ही है। 55 बेड वाले इस हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के 7 पोस्ट सेन्शन हैं, लेकिन प्रेंजेट में सिर्फ 4 डाक्टर्स ही काम कर रहे हैं और पारा मेडिकल स्टाफ की भी काफी कमी है।

Dispensary है पर नही हैं दवाइयां
रेलवे डिस्पेंशरी पर रेलवे मेंबर्स के लिए फ्री मेडिसन का अरेंजमेंट तो है, लेकिन मेडिसिन्स की किल्लत है। रेलवे हॉस्पिटल के डिस्पेंसरी में आए दिन मेडिसन की कमी बनी रहती है। ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल आए रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि किसी न किसी मेडिसन की कमी यहां हमेशा बनी ही रहती है। प्रिस्क्रिप्शन दिखाने पर किसी दूसरे मेडिकल स्टोर से मेडिसिन परचेज करने का सजेशन दिया जाता है। ऑक्सीजन सिलेंडर, प्रॉपर बेड, फस्र्ट एड किट जैसी बेसिक फैसिलिटी की भी सुविधा नहीं है यहां। रेलवे हॉस्पिटल सिर्फ एक एंबुलेंस के भरोसे चल रहा है।

Doctors खुद हैं परेशान
रेलवे के सीएमएस डॉ एसके बेहेरा ने बताया कि पेशेंट्स की संख्या को देखते हुए यहां 18 से 20 डॉक्टर्स होने चाहिए, लेकिन सिर्फ 4 डाक्टर्स ही अवेलवल हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में डेली बड़ी संख्या में पेशेंट्स आते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर आने वाले बीमार पैसेंजर्स को देखने के लिए भी डॉक्टर्स को टाइम टू टाइम वहां अवेलबल होना पड़ता है। इतना सब कुछ मैनेज करने में डेली डॉक्टर्स को भी काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है।

आऊटसोर्सिंग के जरिए होगी सफाई
पेशेंट के जल्दी ठीक होने के लिए हॉस्पिटल का साफ रहना भी जरूरी है, पर रेलवे हॉस्पिटल में साफ-सफाई का प्रॉपर अरेंजमेंट नहीं है। हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारियों की भी कमी है। डॉ एसके बेहेरा ने बताया कि हॉस्पिटल में सेनिटेशन स्टॉफ की कमी दूर करने के लिए आऊटसोर्सिंग का प्रोसेस चल रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने आऊटसोर्सिंग के लिए टेंडर भी निकाला है।

'मैन पावर की कमी है। यहां 18 से 20 डॉक्टर्स होने चाहिए, लेकिन फिलहाल डॉक्टर्स की संख्या काफी कम है। पेशेंट ज्यादा होने की वजह से काफी प्रॉब्लम होती है.'

-एसके बेहेरा, सीएमएस, टाटानगर रेलवे हॉस्पिटल

Report by: jamshedpur@inext.co.in