मथुरा से जयपुर किया
रेल बजट 2013-14 में मथुरा-इलाहाबाद एक्सप्रेस को जयपुर ट्रैक से कनेक्ट कर दिया गया है, वहीं आगरा फोर्ट से सप्ताह में तीन दिन चलने वाली फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस को पर डे कर दिया गया है।

जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस
गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन करते हुए पैसेंजर को बांद्रा टर्मिनल-रामनगर एक्सप्रेस सप्ताहिक दी गई है, साथ ही जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस का तोहफा दिया है। यह एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन वाया बांदीकुई-मथुरा-कानपुर के ट्रैक पर चलेगी। नई ट्रेन के पिटारे में आगरा को आगरा टू कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस का भी तोहफा दिया गया है।

कैंसिल और तत्काल पर चोट
रेल मिनिस्टर पवन बंसल ने रेल बजट में फ्यूल सरचार्ज का रोना रोया। मालभाड़े में बढ़ोतरी करते हुए उन्होंनेे कैंसिलेशन चार्ज और तत्काल का झटका भी दिया है। बजट के तहत अब पैसेंजर को टिकट कैंसिल करना महंगा पड़ेगा, हालांकि अभी कटौती की दर तय नहीं की गई है, लेकिन इस झटके को पैसेंजर अभी से महसूस करने लगे हैं।

टूरिस्ट सेक्टर
- आजादी एक्सप्रेस टूरिस्ट ट्रेन
-  एक्जीक्यूटिव टूरिस्ट लाउंज
-  आठ से दस बजे तक इंटरनेट टिकट बुकिंग पर रोक (सिर्फ एजेंट पर)
- समपार फाटक को किया जाएगा खत्म
- कालका-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)
- देश के वीर शहीदों के परिजन (माता-पिता) को मानार्थ कार्ड पास

बजट के ट्रैक से डीरेल राजधानी
रेल बजट के शोर में जहां नई परियोजनाएं और ट्रेन शामिल रहीं, वहीं उनमें राजधानी, दूरंतो और गरीब रथ ट्रेनें शामिल नहीं रहीं। इनकी मांग आगरा पिछले कई बजट से करता आ रहा है, लेकिन आगरा का यह सपना पूरा नहीं हो सका।
मांगें जो बजट ट्रैक से उतर गईं।
- राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर एपी एक्सप्रेस का स्टॉपेज
- आगरा-नई दिल्ली के बीच लोकल एक्सप्रेस ट्रेन
- आगरा कैंट से कानपुर के लिए एक और लोकल एक्सप्रेस
- आगरा-नई दिल्ली के बीच डबल डेकर ट्रेन
- जम्मुतवी के लिए एक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन
- मासिक पास के दायरे को बढ़ाने की व्यवस्था
- आगरा-मथुरा के बीच लेडी स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट में बढ़ोत्तरी

बढ़ गया बोझ
जनवरी में रेल किराए इजाफे के बोझ तले दबे पैसेंजर्स को रेल बजट में दूसरे तरीकों से इसे और बढ़ाने का काम पूरा कर दिया। तत्काल, रिजर्वेशन और कैंसिलेशन के चार्जेज डेढ़ गुने से भी ज्यादा किया गया है।
35 का 60
एसी फस्र्ट और एग्जीक्यूटिव क्लास में रिजर्वेशन के लिए पहले से तय 35 रुपए चार्जेज को बढ़ाकर 60 रुपए किया गया है। एसी टू के लिए यह अब यह 50 रुपए होगा। एसी चेयर कार, एसी इकोनॉमी, थर्ड एसी में भी रिजर्वेशन चार्ज अब 25 की बजाए 40 रुपए प्रपोज किया गया है। तत्काल से रिजर्वेशन कराने पर स्लीपर क्लास में 15 से बढ़ाकर 25 और एसी चेयर कार का 25 से 50 रुपए किया जाना तय किया गया है। एसी थ्री में 50 और एसी टू और एग्जीक्यूटिव क्लास में 100 रुपए का इजाफा किया गया। सभी क्लास के रिजर्वेशन कैंसिलेशन में भी 5 से 50 रुपए वसूले जाएंगे।
सुपरफास्ट होगा महंगा
पार्सल और लगेज के चार्ज को रेल बजट में नहीं छेड़ा गया है। लेकिन, सुपरफास्ट ट्रेन से सफर करना महंगा होगा। सुरफास्ट ट्रेन से जर्नी करने पर सप्लीमेंट्री चार्जेज के तौर पर 5 से 25 रुपए पैसेंजर्स से वसूले जाएंगे।