स्टॉक फ्लैट्स पर लगेगा टैक्स
अगर आप एक नया फ्लैट खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना चाहिए. दरअसल रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने केंद्र सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा है जिसके अनुसार बिल्डरों से फ्लैट स्टॉक यानि बिना बिके हुए फ्लैट्स के ऊपर टैक्स लगाने की व्यवस्था की जा सकती है. इस प्रस्ताव के पास होते ही बिल्डर बने हुए फ्लैट्स की कीमतों को रोककर रखने की बजाए उन्हें सस्ती कीमतों पर बेचना ज्यादा मुनासिब समझेंगे.

कोर्ट ने दिया आदेश
एक कोर्ट ऑर्डर के मुताबिक बिल्डर्स से उन मकानों पर भी टैक्स लिया जाएगा जो कि बिके हुए नही हैं और ना ही रेंट पर चढ़ाए गए हैं. दरअसल फाइनेंस मिनिस्ट्री ने पिछले हफ्ते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताया है कि इस तरीके से भी टैक्स वसूला जा सकता है. इस विषय में एक अधिकारी ने कहा कि मिनिस्ट्री इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है.

बिल्डर आए दहशत में

इस मामले से देश भर के बिल्डर्स दहशत में आ गए हैं क्योंकि इस प्रस्ताव के तहत किसी बिल्डर के खाली पड़े फ्लैट पर उससे होने वाली अनुमानित वार्षिक आय के ऊपर टैक्स लग सकता है. इस स्थिति में बिल्डरों को अपने फ्लैट डिस्काउंट पर बेचने होंगे. इस समस्या से बचने के लिए दूसरा रास्ता मुकदमेबाजी में उजझने का है. गौरतलब है कि इस समय आठ शहरों में लगभग एक लाख फ्लैट्स बिकने को तैयार खड़े हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk