RANCHI : झारखंड के करीब 70 हजार कारोबारियों को एक अप्रैल 2019 से बड़ी राहत मिलेगी। केंद्र सरकार के फैसले के आलोक में झारखंड सरकार ने भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन की सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दिया है। इससे हजारों की संख्या में छोटे कारोबारी रजिस्ट्रेशन के दायरे से बाहर हो जाएंगे और उन्हें जीएसटी की तकनीकी पेचीदगियों से राहत मिल जाएगी।

नोटिफिकेशन जारी

झारखंड सरकार के वाणिज्यकर विभाग ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सरकार का यह निर्णय एक अप्रैल से प्रभावी होगा। झारखंड में जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड कारोबारियों की संख्या करीब 1.50 लाख है। रजिस्ट्रेशन छूट की सीमा 20 लाख से बढ़कर चालीस लाख होने से करीब 70 हजार कारोबारी इसके दायरे से बाहर हो जाएंगे। यह आकलन खुद वाणिज्यकर विभाग का है।

कंपोजीशन स्कीम में भी व्यापक बदलाव

हालांकि, क ारोबारियों के पास यह विकल्प भी होगा कि वे चालीस लाख की सीमा बढ़ने के बाद भी जीएसटी के दायरे में रह सकते हैं। इसी के साथ सरकार ने कंपोजीशन स्कीम के दायरे में भी विस्तार किया है। अब तक इसकी सीमा एक करोड़ के सालाना कारोबार तक थी, जिसे बढ़ाकर डेढ़ करोड़ कर दिया गया है। यह भी एक अप्रैल से ही प्रभावी होगा।