-शहर के एक कपल ने भागकर हाईकोर्ट में शादी करने बनाया था प्लान

-टैक्सी चालक ने उनकी बातें सुनकर पुलिस को दे दी सूचना

बरेली : बरेली के रहने वाले एक कपल ने घर से भागकर हाईकोर्ट में शादी करने का प्लान बनाया था। लेकिन टैक्सी चालक ने उनके प्यार ब्रेक लगा दिया। बरेली के रहने वाले कपल ने दोस्तों की मदद से टैक्सी किराए पर ली। इलाहाबाद के लिए चल दिए। बरेली से टैक्सी से चलते ही युवक और युवती आपस में बातें करने लगे। टैक्सी चालक ने दोनों की बातें सुनी तो उसे सारा माजरा समझ में आ गया। बाईपास से होते हुए टैक्सी चालक एक ढाबे पर रुक गया। चालक ने ढाबा मालिक को बताया कि युवक और युवती दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं और लव मैरिज करने के लिए इलाहाबाद जा रहे हैं। टैक्सी किराए पर लेते वक्त यह बात नहीं बताई गई थी। ढाबा मालिक ने देखा युवती उसी के समुदाय की है तो उसने पुलिस को फोन कर दिया। ढाबे पर पहुंचकर पुलिस ने कपल से बात की और दोनों को कोतवाली ले आई।

तीन सालों से चल प्रेम-प्रसंग

कोतवाली में युवक ने बताया कि उनके बीच तीन सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दो साल से उसने युवती के धर्म को मानना शुरू कर दिया है। युवती ने भी बताया कि प्रेमी ने अपना धर्म बदल लिया है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन कर सूचना दी। युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे। मां से बात करने के बाद युवती शादी करने की बात से मुकरने लगी और मां के साथ चली गई। देर शाम युवक को भी हिदायत देकर छोड़ दिया गया। मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह से संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।