Jamshedpur:  अब शहर की इन 30 दुकानों को मरीजों के नाम, पता, मोबाइल नंबर, दवा का बैच नंबर इलाज कर रहे डॉक्टर सहित अन्य जानकारी विभाग को देनी होगी। जिला यक्ष्मा विभाग की तरह से मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध करायी जाएगी, जो अब तक दुकानदार पैसा लेकर देते हैं। इसके लिए सभी फार्मासिस्ट व केमिस्टों को सख्त निर्देश जारी किया जा रहा है। सरकारी संस्था रीच के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ। दिवाकर शर्मा ने बताया कि अब तक 30 ऐसी दवा दुकानों की पहचान की गई हैं, जहां टीबी की दवा बिक रहीं है। वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ। एके लाल ने बताया कि जिले में टीबी मरीजों की पहचान के लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है। निजी डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह टीबी मरीजों की पहचान कर विभाग को सूचित करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।


पार्षदों संग बैठक आज

टीबी रोग को लेकर गुरुवार को साकची स्थित जिला यक्ष्मा कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें सभी पार्षद शामिल होंगे और वह अपना-अपना सुझाव देंगे। इसके बाद साकची पुराना कोर्ट के समीप जिला पेंशनर समाज में भी टीबी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है।