कर्मचारियों ने लगाए शारीरिक और आर्थिक शोषण के आरोप

सीएमओ का घेराव कर दिया ज्ञापन

<कर्मचारियों ने लगाए शारीरिक और आर्थिक शोषण के आरोप

सीएमओ का घेराव कर दिया ज्ञापन

BAREILLY BAREILLY

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। एसके गर्ग के खिलाफ मंडे को रिवाइज्ड नेशनल ट्यूबरक्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम 'आरएनटीसीपी' के तहत तैनात संविदा कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया। सीएमओ ऑफिस पर एकत्र होकर कर्मचारियों ने नारेबाजी की। इसके बाद सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में डॉ। गर्ग पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की है।

निजी क्लीनिक पर भेजते हैं मरीज

कर्मचारियों ने जिला क्षय रोग अधिकारी पर मरीजों को जल्द ठीक करने की बात कहकर अपने क्लीनिक पर भेजने का अरोप लगाया है। उन्होंने कहा डॉ। गर्ग अभी कुछ समय पूर्व ही शाहजहांपुर से ट्रांसफर होकर बरेली आए हैं। डॉ। गर्ग निजी क्लीनिक भी चलाते हैं।

फोन कर कभी भी बुला लेते हैं

संविदा कर्मचारियों ने डॉ। एसके गर्ग पर अपने व्यक्तिगत काम कराने के लिए कभी भी फोन कर बुला लेते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि ड्यूटी न होने के बाद भी वे रात में किसी भी समय फोन कर आने के लिए बोलते हैं, जिससे कर्मचारियों का शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है।

कर्मचारियों के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मैंने सिर्फ शासन के आदेश का पालन करते हुए उन्हें निर्देश दिए हैं। उसमें वे लोग काम करने से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

डॉ। एसके गर्ग,

जिला क्षय रोग अधिकारी

कर्मचारियों ने मुझे अपनी समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही डॉ। गर्ग पर कई आरोप लगाए हैं। यदि ऐसा है तो जांच कराई जाएगी।

डॉ। बीके शुक्ला, सीएमओ