गूगल सर्टिफाइड टीवी जिसमें है डॉल्बी एडवांस्ड साउंड सिस्टम
कानपुर। टीसीएल द्वारा लॉन्च की गई 65 इंच की इस टीवी में क्वांटम डॉट क्यूएलइडी डिस्प्ले है। यह एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित टीवी है, जो गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉयड है। यह एंड्रॉयड नुगेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। यह 4के यूएचडी और एचडीआर फीचर्स से लैस है। इसका रिजॉल्यूशन 3840X 2160 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए हार्मन कार्डन स्पीकर्स डॉल्बी एडवांस्ड डीटीएस पोस्ट- प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।

tcl ने लॉन्‍च किया गूगल-सर्टिफाइड एंड्रॉयड qled 4k टीवी,इसकी कीमत और फीचर्स कर देंगे दीवाना

बिल्टइन क्रोमकास्ट वाले इस टीवी पर मिलेगा भारी भरकम डिस्काउंट
टीवी में 64-बिट क्वाड-कोर सीपीयू और डुअल-कोर जीपीयू, 2.5 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। यह वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है। यह टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फीचर के साथ आता है, यानि आपको क्रोमकास्ट डिवाइस अलग से खरीदने की जरूरत नहीं है। टीसीएल 65x4 टीवी की बेसिक कीमत है 1,49,990 रुपए। अगर आपको यह कीमत ज्यादा लग रही है, तो आपको बता दें कि इस फेस्टिव सीजन ऑफर में यह टीवी आपको सिर्फ 1,09,990 रुपए में मिल जाएगा। रिटेलर्स के पास पहुंचने से पहले फिलहाल इस टीवी की सेल अमेजॉन इंडिया पर इसी महीने शुरु हो रही है।

विंडोज 10 पर बार बार परेशान करने वाली नोटिफिकेशन से ऐसे बचें

झूमकर चलेगा आपके घर का वाईफाई, अगर अपनाएंगे ये 5 टिप्स

YouTube की तरह अब टि्वटर वीडियो से भी कर सकेंगे कमाई, कंपनी ने भारत में शुरु की सुविधा

Technology News inextlive from Technology News Desk