RANCHI: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीडीएस विंग ने शनिवार को चैंबर भवन में टीडीएस जागरुकता कार्यक्रम किया। इसमें मुख्य रूप से बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और क्रेडाई के पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर एसके आगवने ने टीडीएस की जानकारी दी। उन्होंने बिल्डरों और ठेकेदारों से आग्रह किया कि टीडीएस के प्रावधानों के विषय में सतर्क रहें ताकि बाद में किसी तरह की कानूनी अड़चन न झेलनी पड़े। इस मौके पर बिल्डरों ने भी विभाग से आग्रह किया कि इस तरह का जागरुकता शिविर समय-समय पर आयोजित करते रहें ताकि व्यवसायियों को बदलते नियमों की जानकारी प्राप्त हो सके.कार्यक्रम में आयकर उपायुक्त एसके आगवने (टीडीएस ), असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर एसबी शर्मा, आयकर अधिकारी ज्योति तिग्गा, आयकर निरीक्षक अजय कुमार, बिल्डर एसोसिएशन के चेयरमैन संजीत सिंह, वाइस चेयरमैन रोहित अग्रवाल, क्रेडाई के अध्यक्ष कुमुद झा एवं चैम्बर ऑफ कामर्स के प्रेसीडेंट दीपक मारु मौजूद थे।

मेडिका में घुटना दर्द जांच व परामर्श शिविर

भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में घुटना दर्द जांच सह नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 74 लोगों ने घुटना दर्द से छुटकारा पाने का विशेषज्ञ डॉक्टर्स से परामर्श लिया। मौके पर हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर सौरभ, डॉ राहुल सिन्हा एवं डॉ एस आयन ने घुटना दर्द के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए व्याख्यान दिया। इससे पहले मेडिका अस्पताल में घुटना प्रत्यारोपण कराकर दुबारा स्वस्थ जीवन जी रहे लोगों को नवगठित घुटना प्रत्यारोपण क्लब की आजीवन सदस्यता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वाइस चेयरमैन डॉ कुणाल हजारी, क्रिटिकल केयर के डायरेक्टर डॉ विजय मिश्रा, डॉ आरके सिंह, महाप्रबंधक अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में अस्पताल के डॉक्टर्स, स्टाफ्स व गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। मंच संचालन कीर्ति पाहुजा एवं श्वेता ने किया।