-शिकायत से नाराज टीचर ने बच्चों को घर से बुलाकर जमकर मारा-पीटा

VARANASI

ऑफिसर्स से कम्प्लेन करने से नाराज आराजीलाइन ब्लॉक स्थित प्राइमरी स्कूल, शहंशाहपुर के टीचर ने बच्चों की शनिवार को पिटायी की। टीचर की पिटायी से एक बच्चे का हाथ टूट गया। इसकी जानकारी मिलते ही बीएसए ने तत्काल प्रभाव से आरोपी सहायक अध्यापक मुत्लेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले में जांच के भी आदेश दिए हैं। बीएसए जय सिंह ने बताया कि मुत्लेश कुमार बच्चों के साथ अभद्रता करता था। स्कूल की छात्रा सोनाली यादव व शालू सिंह ने इसकी शिकायत हेड मास्टर से की। इससे नाराज मुत्लेश ने दोनों बच्चों को घर से बुलाकर इतना मारा-पीटा की शालू का हाथ टूट गया। शालू के पेरेंट्स ने इस मामले में थाने में अप्लीकेशन भी दिया है। राइट-टू-एजुकेशन एक्ट के तहत कक्षा आठ तक के बच्चों को मारा नहीं जा सकता है। ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। दूसरी ओर मुत्लेश ने स्कूल कैंपस में दो पेड़ बिना किसी आदेश के कटवाकर बेच दिया। प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाया गया है।