- 15 हजार सहायक शिक्षकों की होगी तैनाती

- सहायक अध्यापक पदों पर सेलेक्शन का काम पूरा

ALLAHABAD: सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक शिक्षकों की कमी नए सत्र में काफी हद तक दूर हो जाएगी। 15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए सलेक्शन का काम पूरा किया जा चुका है। विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी भी इस उम्मीद में है कि अब उनका सपना पूरा हो जाएगा।

दिसम्बर 2014 में शुरू हुई थी प्रक्रिया

परिषदीय स्कूलों में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए दिसम्बर 2014 में प्रक्रिया शुरू की गई थी। प्रक्रिया में बीटीसी 2011 व 12 के अभ्यर्थियों को शामिल किया जाना था। लेकिन बीएलएड व बीएड स्पेशल डिग्री धारकों ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की मांग करते हुए कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया गया। उधर अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थी सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीते 18 दिनों से अभ्यर्थियों का बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर अनशन जारी है।