- सिटी के दो परिषदीय स्कूलों में नेक्स्ट सेशन से होगी इंग्लिश मीडियम पढ़ाई

- दस पदों के लिए डायट आयोजित परीक्षा में 144 शिक्षक हुए शामिल

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठाने और उसे प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के दो परिषदीय स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कराने की तैयारी को देखते हुए शिक्षकों की भर्ती के लिए थर्सडे को परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें से कुल क्भ्9 शिक्षकों ने आवेदन किया था। बीएसए राजकुमार यादव ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुई परीक्षा में कुल क्ब्ब् शिक्षक उपस्थित हुए। जबकि क्भ् शिक्षक परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

दस पदों के लिए होना है सलेक्शन

परिषदीय स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कराने की व्यवस्था के लिए कुल क्0 पदों पर सलेक्शन की प्रक्रिया पूरी करनी है। बीएसए ने बताया कि इसमें दो स्कूलों प्राथमिक विद्यालय न्यू कटरा व एलनगंज को शामिल किया गया है। दोनों स्कूलों में चार-चार सहायक अध्यापक व एक-एक प्रधानाध्यापक की तैनाती करने के निर्देश हैं। इसके साथ ही परीक्षा के बाद दो सहायक अध्यापक व एक प्रधानाध्यापक के पद पर अतिरिक्त सलेक्शन किया जाएगा। जिससे अगर सेलेक्टेड शिक्षकों में कोई ज्वाइन नहीं करता है तो इनमें से रिक्त स्थान के सापेक्ष तैनाती दे दी जाए। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद इसी मंथ में इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। जिससे एक अप्रैल से नए सेशन की शुरुआत की जा सके।