सम्मानित करने के लिए ऑर्गेनाइज था प्रोग्राम

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन के प्रेक्षागृह में टीचर्स एसोसिएशन द्वारा टीचर्स को सम्मानित करने के लिए यह प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया था। इलाहाबाद बैंक के सहयोग से ऑर्गेनाइज इस प्रोग्राम में तीन पार्ट में डिवाइड किया था। प्रोग्राम के फस्र्ट पार्ट में 2012-13 में रिटायर्ड टीचर्स को सम्मानित किया गया। इसमें वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी और टीचर्स संघ अध्यक्ष प्रो। जितेंद्र तिवारी ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र, सर्टिफिकेट के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

डींस को दिए गए लैपटॉप

सेकेंड कैटेगरी में टीचर्स को टेक्निकली साउंड बनाने के लिए वीसी ने लैपटॉप डिस्ट्रिब्यूशन स्कीम स्टार्ट की है। टीचर्स डे पर इस इनिशिएटिव की शुरुआत का एलान करते हुए वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने सिंबोलिक तौर पर डींस को लैपटॉप प्रोवाइड किए गए। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट के तौर पर डॉ। जेएन तिवारी ने टीचर्स एसोसिएशन द्वारा ऑर्गेनाइज इस प्रोग्राम की तारीफ की। वहीं थर्ड पार्ट में इलाहाबाद बैंक ने सभी टीचर्स को सम्मानित किया। इस दौरान इलाहाबाद बैंक के जोनल एजीएम हरि मोहन मौजूद थे। इस सीरीज में बैंक की यूनिवर्सिटी ब्रांच के मैनेजर राजीव नयन शर्मा ने सभी टीचर्स का स्वागत किया। प्रोग्राम का संचालन महामंत्री शिवाकांत सिंह ने किया। इस दौरान मुकुंद शरण त्रिपाठी, डॉ। उमेश नाथ त्रिपाठी, डॉ। विनोद कुमार सिंह, डॉ। सतीश चंद्र पांडेय, डॉ। जितेंद्र मिश्र आदि प्रेजेंट थे।