वेलेंटाइन डे पर दिया था मौत का तोहफा, पहले हुई थी रिश्ते की बात

हत्यारा प्रेमी जनपद के थाना नसीरपुर में तैनात दरोगा का पुत्र

मृतका के पिता की तहरीर पर प्रेमी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज

फीरोजाबाद: शिकोहाबाद के रमेश नगर में वेलेंटाइन डे पर शिक्षिका की हत्या करने वाला उसका दोस्त दरोगा पुत्र निकला। दरोगा पुत्र सिरसागंज में ही शिक्षक होने के कारण शिक्षिका को तीन साल से जानता था और दोनों के बीच दोस्ती थी। दरोगा पुत्र का अपनी पत्नी से भी मुकदमा चल रहा था। बताया जाता है कि शिक्षिका द्वारा शादी के लिए दबाव डालने पर ही उसने शिक्षिका को ठिकाने लगा दिया। हत्यारोपी का पिता फीरोजाबाद के ही नसीरपुर थाने में दरोगा है, एसपी ने उसे 24 घंटे में पुत्र को पेश करने का अल्टीमेटम दिया है।

शिकोहाबाद के रमेश नगर में शनिवार को वेलेंटाइन डे पर फरुर्खाबाद के थाना फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत नवदिया निवासी रेखारानी पुत्री लाखन की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। सिरसागंज के एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका दोपहर को अपने दोस्त के साथ कमरे पर आई थी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने पर रेखा की हत्या कर उसका दोस्त फरार हो गया। देर रात मृतका के परिजन शिकोहाबाद पहुंचे, तब पिता लाखन की तहरीर पर जगवीर पुत्र छोटेलाल निवासी टेड़ी बगिया एत्मादौला आगरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी जगवीर के पिता छोटेलाल फीरोजाबाद के ही थाना नसीरपुर में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और वे उसे लेकर फतेहगढ़ लेकर रवाना हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए आगरा में उसके आवास पर दबिश दी। वहीं पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने दरोगा छोटेलाल को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर हत्यारोपी पुत्र जगवीर को पेश करने को कहा है। एसपी ने चेतावनी दी है अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश यादव ने बताया आरोपी जगवीर पुत्र छोटेलाल निवासी टेड़ी बगिया आगरा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया हत्या के कारणों का पता आरोपी की गिरफ्तारी पर ही हो सकेगा। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई है।