RANCHI: शनिवार की दोपहर तीन बजे के करीब तमाड़ थाना क्षेत्र के उली लोहर गांव के पास भ्फ् वर्षीय टीचर चैतन्य मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर करने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। तमाड़ थाना पुलिस ने बताया कि शिक्षक तमाड़ प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय उलीलोहर से अपने गांव गोसांईडीह जा रहे थे। दोपहर तीन बजे के करीब तीन बाइक से आए नौ अपराधियों ने उन्हें रोका। पहले तो उनलोगों ने बातचीत की, लेकिन बाद में एक ने पिस्टल निकालकर गोलियां दाग दी। बाइक पर बैठे-बैठे ही शिक्षक चैतन्य मांझी की मौत हो गई।

टीचर की हत्या क्यों, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही बुंडू एसडीपीओ केवी रमण, तमाड़ थानेदार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर शिक्षक की हत्या के पीछे वजह क्या है? पुलिस यह मानकर चल रही है कि किसी करीबी ने जमीन जायदाद के मामले में हत्या करवाई हो या उसे पुलिस मुखबिर बता कर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।