- शिक्षिका के लापरवाही से इटौंजा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्रा पांच घंटे क्लास में रही बंद

LUCKNOW :

इटौंजा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय (कन्या) में प्रधान अध्यापिका नरजिस सुल्तान व शिक्षिकाओं की लापरवाही से पांच घंटे स्कूल में बंद रही क्लास आठ की छात्रा खुशबू यादव के मामले को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण मणि त्रिपाठी ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। उन्होंने प्रधान अध्यापिका नरजिस सुल्तान को निलंबित कर दिया है। वहीं चार शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

कोई हादसा हो जाता तो

बीएसए का कहना है कि यह घोर लापरवाही की गई अगर कोई हादसा हो जाता तो क्या होता? फिलहाल उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी से पूरी रिपोर्ट ली है। इसके बाद ही कार्रवाई की गई।

ये दिया तर्क

इस मामले पर शिक्षिकाओं का कहना है कि संभवत: यह छात्रा डेस्क के नीचे बैठ गई थी इसलिए नहीं दिखी। फिलहाल खुशबू यादव कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी। वह स्कूल जरूर आई लेकिन उसके चेहरे पर घटना का खौफ साफ दिखाई दे रहा था। मालूम हो कि बुधवार को स्कूल में प्रधान अध्यापिका व शिक्षिकाओं की लापरवाही से यह छात्रा दोपहर तीन बजे से लेकर रात आठ बजे तक स्कूल में ही बंद रही।