LUCKNOW : राजधानी के 37 एडेड माध्यमिक स्कूलों के एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों का दिसंबर का वेतन फंस गया है। इन स्कूलों के प्रिंसिपल एवं प्रबंधकों ने शुक्रवार तक इस माह के वेतन का बिल डीआईओएस ऑफिस ही नहीं भेजा। ऐसे में इन्हें नए साल के पहले दिन वेतन मिलना मुश्किल हो गया है। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने इन स्कूलों को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है और तत्काल वेतन बिल भेजने को कहा है।

 

इन स्कूलों ने नहीं भेजी डिटेल

एपी सेन मेमोरियल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल अहमामऊ, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज, भारतीय बालिका विद्या इंटर कॉलेज, बिशन नारायण इंटर कॉलेज, सेंटीनियल इंटर कॉलेज, दयानंद कन्या इंटर कॉलेज, गिरधारी सिंह इंदर कुंवर इंटर कॉलेज, जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटर कॉलेज, जनता ग‌र्ल्स ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, करामत हुसैन मुस्लिम ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, खुनखुन जी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, कुम्हरावां इंटर कॉलेज, लालबाग ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, एमकेएसडी इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, मोती लाल नेहरू कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज, राम दुलारी काशी प्रसाद इंटर कॉलेज, रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या कन्या इंटर कॉलेज, शशि भूषण बालिका विद्या इंटर कॉलेज, श्री जयनारायण इंटर कॉलेज, श्री शिवनंदन इंटर कॉलेज, योगेश्चर ऋ षिकुल इंटर कॉलेज, स्वामी योगानंद बालिका इंटर कॉलेज, तालीम गाहे निस्वां इंटर कॉलेज, टेक्निकल हाईस्कूल, वैदिक कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, विष्णु नगर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, यशोदा रस्तोगी इंटर कॉलेज।