जिले में हैं ऐसे 16 प्राथमिक विद्यालय जहां नहीं हैं कोई शिक्षक

कोरांव ब्लाक के पांच स्कूलों में नहीं तैनात हैं एक भी शिक्षक

ALLAHABAD: जिले के उन परिषदीय स्कूलों के दिन बदलने वाले हैं, जहां कोई भी शिक्षक तैनात नहीं थे। यहां शीघ्र ही शिक्षक तैनात किए जाएंगे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 16 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी शिक्षक तैनात नहीं है। इसमें शिक्षक विहीन सबसे अधिक विद्यालय (पांच) कोरांव ब्लाक में हैं।

इन स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं

कोरांव के प्राथमिक विद्यालय अतरी, प्राथमिक विद्यालय चैलारी, प्राथमिक विद्यालय छड़गड़ा, प्राथमिक विद्यालय गौहानी और प्राथमिक विद्यालय पंवारी शामिल है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय अतरी समदरिया शंकरगढ़, प्राथमिक विद्यालय बाकां जलालपुर मऊआइमा, प्राथमिक विद्यालय भडि़लवा जसरा,प्राथमिक विद्यालय गौरा चौकठा उरुवा, प्राथमिक विद्यालय गोलवां प्रतापपुर, प्राथमिक विद्यालय झरवनिया मांडा, प्राथमिक विद्यालय मझिगवां मांडा, प्राथमिक विद्यालय मौहरिया शंकरगढ़, प्राथमिक विद्यालय पश्चिमनारा होलागढ़,प्राथमिक विद्यालय पोतनिहा करछना और प्राथमिक विद्यालय शुक्लपुर द्वितीय उरुवा शामिल है।

अब तैनात किए जाएंगे शिक्षक

अभी तक शिक्षक विहीन संचालित हो रहे प्राथमिक विद्यालयों को शीघ्र ही शिक्षक आवंटित होंगे। अंतर जनपदीय तबादलों के बाद जिले में आए करीब छह सौ शिक्षकों को इन स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। इसके लिए बीएसए की तरफ से कवायद शुरू हो गई है। 12 जुलाई को ज्वाइंनिंग के आधार पर शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने के लिए विकल्प भरवाया गया। शुक्रवार को भी विकल्प भराया जाएगा। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों को स्कूल आवंटित कराने के लिए विकल्प भराया जा रहा है। शीघ्र ही उनकी तैनाती की जाएगी।