- इवनिंग क्लासेज में मदद की अपील ठुकराई

- लेटर लिखकर सहयोग से किया साफ इंकार

DEHRADUN : डीएवी के टीचर्स ने कॉलेज प्रिंसिपल

की अपील फेल कर दी है। दो दिन पहले इवनिंग क्लासेज में सहयोग को लेकर डीएवी पीजी कॉलेज प्रिंसिपल ने टीचर्स से सहयोग की अपील की थी। जिसे टीचर्स एसोसिएशन ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इतना ही नहीं शिक्षक संघ ने लेटर

लिखकर टीचिंग के साथ-साथ नॉन टीचिंग स्टाफ का सहयोग भी न देने की बात कही है। इन हालातों में इवनिंग क्लासेज के स्टार्ट होने पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है।

सहयोग की अपील को ठुकराया

घटती सीट्स और बढ़ती स्टूडेंट्स की संख्या को कंट्रोल करने के मकसद से इवनिंग क्लासेज का प्लान स्टार्ट किया गया। लेकिन अब यह प्लान फेल होता दिखाई दे रहा है। न तो कॉलेज के पास इवनिंग के लिए अलग से स्टाफ है, न सुविधाएं। कॉलेज प्रिंसिपल की मॉर्निग टीचर्स से सहयोग की अपील को भी टीचर्स एसोसिएशन ने ठुकरा दिया है। ऐसे में डीएवी पीजी में इवनिंग क्लासेज कर कोई सुबह होती नजर नहीं आ रही है।

मेरिट के बाद का प्रॉसेस अटका

कॉलेज ने किसी तरह एनएसयूआई के धरने प्रदर्शनों के दबाव में मेरिट तो जारी कर दी, लेकिन अब इसके आगे के प्रॉसेस को पूरा करने के लिए कोई राह दिखाई नहीं दे रही है। कॉलेज मैनेजमेंट की जिद के कारण शासन से नियुक्ति अटकी पड़ी है। आधे से ज्यादा सेशन खत्म होने को है। ऐसे में छह हजार स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर इवनिंग क्लासेज स्टार्ट न होने से खतरा

मंडरा रहा है। अब शिक्षक संघ के लेटर के बाद इवनिंग क्लासेज में एडमिशन प्रॉसेस बुरी तरह अटक गया है।

नॉन टीचिंग स्टाफ भी नहीं साथ

नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी इवनिंग क्लासेज में सेवाएं देने से साफ इंकार किया है। शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद की फ्राइडे को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में परिषद के सेक्रेट्री

डीएम कोटनाला, वाइस प्रेसीडेंट गजेंद्र कुमार जीएस भदौरिया, राजकुमार तिवारी, दिनेश चंद्र, विपिन आदि मौजूद रहे।

-------------------------------

स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

फ्राइडे को स्टूडेंट यूनियन प्रेसीडेंट ने एडमिशन में देरी के लिए स्टेट गवर्नमेंट को जिम्मेदार मानते हुए कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का कहना है कि डीएवी में न तो एडमिशन हो रहे हैं और न ही टीचर्स को लेकर कोई स्थिति साफ की जा रही है। उन्होंने इसके लिए गवर्नमेंट को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया।