- सरकार ने एक जनवरी 2016 से किया लागू

- टीचरों ने सरकार के कदम को सराहा

Meerut । केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय व राज्य विश्वविद्यालय के टीचर्स के लिए सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया है। सातवां वेतन आयोग लागू होते ही विश्वविद्यालय व कॉलेज के टीचर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी टीचर्स ने सरकार के इस कदम को सराहा है। गौरतलब है कि एक जनवरी 2016 से टीचर्स को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।

सरकार ने सातवां वेतन आयोग लागू करके बहुत अच्छा किया है। भाजपा की सरकार जब भी आई है तब तब टीचर्स के लिए अच्छे फैसले किए हैं।

डॉ। मनोज सिवाच, प्रोफेसर कॉमर्स विभाग मेरठ कॉलेज

केंद्र सरकार ने टीचर्स को यह दीपावली का बोनस दिया है। सरकार ने यह बहुत अच्छा किया। टीचर्स के लिए दीपावली से पहले यह बहुत अच्छी खबर है।

डॉ। प्रशांत कुमार, प्रोफेसर मॉसकॉम विभाग सीसीएसयू

लंबे समय से यह पेंडिंग था। टीचर्स को सरकार ने यह दीपावली का बोनस दिया है। टीचर्स को लंबे समय से इसका इंतजार भी थी। बहुत खुशी की बात है।

डॉ। बीरपाल, एचओडी भौतिक विज्ञान विभाग सीसीएसयू

टीचर्स को इसका बहुत समय से इंतजार था। क्योंकि कर्मचारियों को पहले ही सरकार ने सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया था। सरकार की ओर से टीचर्स को यह दीपावली का तोहफा है। सरकार इसके लिए प्रशंसा की हकदार है।

डॉ। मनोज श्रीवास्तव, एचओडी, मॉसकॉम विभाग सीसीएसयू