- बिना लेटर के कैसे मूल्यांकन में ड्यूटी देंगे टीचर्स

- मेरठ में 2900 से अधिक टीचर्स की लगी है ड्यूटी

Meerut । यूपी बोर्ड के मूल्यांकन में महज तीन दिन बाकी हैं, लेकिन इसके लिए विभाग बिल्कुल भी तैयार नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, अभी तक शिक्षको को उनकी ड्यूटी के लेटर तक नहीं पहुंचे है। ऐसे में बिना लेटर के कैसे मूल्यांकन शुरु होगा इस पर सवाल उठ रहे हैं।

-2900 से अधिक टीचर्स की लगाई गई मूल्यांकन में ड्यूटी

- 500 से अधिक टीचर पिछले साल थे ड्यूटी पर

- त्वरित गति से मूल्यांकन पूरा करने के लिए लगाए गए अधिक टीचर

-10 दिन पहले पिछले साल मिल गए थे टीचर्स को लेटर

- 3 दिन पहले तक इस बार किसी टीचर को नही मिला लेटर

तीन दिन बाद मूल्यांकन है, मेरा लेटर अभी तक नही आया है। मेरी ड्यूटी एसडी सदर में हिंदी की कॉपी में है।

-अरुण अग्रवाल, टीचर

मुझे मूल्यांकन के लिए जीआईसी में इंग्लिश की कॉपी चेक करनी है, लेकिन अभी तक मेरे पास ड्यूटी लेटर नही है।

-रचना सिंह, टीचर

लेटर कल तक शिक्षको को पहुंच जाएंगे, जिनके लेटर नहीं पहुंचे वो विभाग से आकर लेटर ले सकते हैं।

-श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस