ग्रेडेड लर्निंग वर्कशाप में सभी ब्लाक से जुटे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में बच्चों की लर्निग क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में चल रहे वर्कशाप के दौरान टीचर्स को वर्कशाप के उद्देश्यों और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ। विनोद कुमार मिश्र ने सभी ब्लाक से आए परिषदीय स्कूलों के टीचर्स प्रशिक्षण के क्रियान्वयन के तरीके के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब बच्चों को इसका लाभ मिल सकेगा।

21 ब्लाक के शिक्षक हुए शामिल

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले के 21 ब्लाकों के टीचर्स शामिल हुए। जिला समन्वयक ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों में समझ व कुशलता विकसित करना है। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप भाषा तथा गणित विषय की लर्निग की व्यवस्था को विभिन्न गतिविधियों, नवचारों तथा शिक्षण सामग्री के द्वारा रोचक व प्रभावी बनाया जाए।