पर क्लासेस नहीं हुई
दूर से आने वाले काफी संख्या में स्टूडेंट्स को कॉलेज आने के बाद लौटना पड़ा। सिटी के आस-पास के एरिया से क्लास करने आने वाले स्टूडेंट्स सुबह 8 बजे ही कॉलेज पहुंच गए थे। उनका कहना था कि सुबह जल्दी घर से निकलने की वजह से उन्होंने पेपर नहीं पढ़ा इस वजह से वे कॉलेज आ गए।

टीचर्स के मास लीव पर रहने की वजह से क्लासेस तो सस्पेंड रहीं पर एग्जाम पर इसका असर नहीं पड़ा। बीएड में एडमिशन का काम भी अच्छे से हुआ।
- डॉ उषा शुक्ला, प्रिंसिपल ग्रेजुएट कॉलेज
लगातार एग्जाम होने की वजह से सितंबर में 12 दिनों तक क्लासेस सस्पेंड रहीं। स्टूडेंट्स के नुकसान को पूरा करने के लिए अक्टूबर में वेकेशन के दौरान क्लासेस कंडक्ट करवाएंगे।
- डॉ डीपी शुक्ला, प्रिंसिपल, वर्कर्स कॉलेज

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk