-अगले माह जारी होगा हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट

रांची : राज्य के अपग्रेडेड हाई स्कूलों में 17,572 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति मई-जून माह में हो सकेगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अप्रैल माह के अंत तक इसके लिए ली गई परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने की संभावना है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पदाधिकारियों द्वारा इस परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने के संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से जानकारी ली गई तो बताया गया कि इस परीक्षा का अंतिम उत्तर जारी कर दिया गया है, जबकि अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है। अप्रैल माह के अंत तक परिणाम जारी हो सकता है। ऐसे में विभाग मई-जून में इन पदों पर नियुक्ति के लक्ष्य को लेकर चल रहा है। अपग्रेडेड हाई स्कूलों में इतने सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा पिछले साल 29 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक संपन्न हुई है। सहायक शिक्षकों की यह नियुक्ति 11 विषयों में होगी। इधर, आयोग ने प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा जारी होने की जानकारी दी है। आयोग के अनुसार जून माह तक इसका परिणाम जारी हो सकता है।

----