AUTA अध्यक्ष ने कुलपति को भेजा पत्र, रद्द हो चुका है बीएचयू का विज्ञापन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शिक्षक भर्ती के लिये जा रहे आवेदन पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट से बीएचयू में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन रद्द होने के बाद इविवि में चल रही प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी क्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष ने एक पत्र कुलपति प्रो। आरएल हांगलू को सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि इविवि में शिक्षक भर्ती हेतु किया गया वर्तमान विज्ञापन विवि को इकाई मानकर किया गया है। कहा है कि विज्ञापन का यह स्वरूप माननीय सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों के निर्णय के अनुरूप नहीं है। उनके पत्र के बाद से भर्ती के लिये आवेदन करने वालों में बेचैनी और बढ़ गई है। फिलहाल शिक्षक भर्ती के लिये आवेदन की डेट बढ़ाकर 19 मई कर दी गई है।

कुलपति ने बुलाई शिक्षकों की बैठक

उधर, अध्यापक संघ के अध्यक्ष ने इविवि के प्राध्यापकों को सूचित किया है कि कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अन्तर्गत जिन प्राध्यापकों की किसी भी पद पर प्रोन्नत होने की अर्हता पूर्ण हो चुकी है और अपना आवेदन पत्र विवि में जमा कर चुके हैं। उन सभी प्राध्यापकों की एक आवश्यक बैठक कुलपति कार्यालय में आहूत की गयी है। सभी प्राध्यापकों से अनुरोध किया गया है कि बैठक में उपस्थित हों। कुलपति प्रो। आरएल हांगलू की अध्यक्षता में बैठक 17 मई को प्रात: 11 बजे कला एवं वाणिच्य संकाय के शिक्षकों के साथ तथा 18 मई को प्रात: 11 बजे विज्ञान एवं विधि संकाय के शिक्षकों के साथ होगी।