कस्तूरबा आवासीय स्कूलों के टीचर्स व स्टाफ्स ने भी हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी की जारी है स्ट्राइक

ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI() : एक तरफ पारा शिक्षक और सीआरपी-बीआरपी की हड़ताल जारी है, तो दूसरी ओर 1कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी 13 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। बालिका आवासी विद्यालयों में हड़ताल से लड़कियों के रहने, खाने और सुरक्षा को लेकर परेशानी पैदा हो सकती है।

25 दिन हो गए हड़ताल के

पारा शिक्षक, बीआरपी व सीआरपी व रसोइया पिछले 25 दिनों से हड़ताल पर है। राज्यभर के स्कूलों में सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर काम चलाया जा रहा है। इसका असर खासकर ग्रामीण शिक्षा पर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के प्रतिवेदन भी अपडेट नहीं हो पा रहे हैं।

ये हैं मांगें (बॉक्स)

पीएफ और गु्रप बीमा देने

-अवकाश की संख्या बढ़ाने

- सरकारी कर्मी की तरह अवकाश देने

-परियोजना कर्मचारियों की मिले लाभ

फांकाकशी में गुजरी दुर्गा पूजा (बॉक्स)

इस बार की दुर्गा पूजा पारा शिक्षकों और नव नियुक्ति प्राथमिक शिक्षकों की फाकाकशी में ही बीती। पिछले 9 माह से नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। हालांकि विभाग ने एक साथ नौ महीने का वेतन जारी करने का आदेश दिया है, लेकिन आदेश के बाद बैंक भी बंद हो चुके हैं। ऐसे में शिक्षकों का वेतन दुर्गा पूजा के बाद ही मिलेगा। वहीं परियोजना कर्मियों की हड़ताल की वजह से पारा शिक्षकों का वेतन जारी नहीं हो सका है।