ऑनलाइन के चक्कर में बड़ी संख्या में टीचर्स को उठानी पड़ रही मुसीबत

एक ही नाम के शिक्षकों को झेलनी पड़ी रही अधिक परेशानी

ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में जिले के अंदर एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक में तबादले के लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो गई। लेकिन, ऑनलाइन आवेदन में करने में बड़ी संख्या में टीचर्स को पसीने छूट रहे हैं। सबसे अधिक समस्या उन टीचर्स को आ रही है। जिनके नाम एक जैसे है। ऐसे में टीचर्स को ऑन लाइन आवेदन करते समय कई ऐसी समस्याएं हो रही है। जिसके कारण उनके आवेदन की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पा रही है। जबकि ऑन लाइन आवेदन करने के लिए अब महज तीन दिन ही शेष है।

28 तक ही है आवेदन के लिए मौका

जिले के अंदर एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक में स्थानांतरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए टीचर्स को 28 अगस्त की शाम पांच बजे तक ही मौका है। ऐसे में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जो अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके हैं। इसके कारण टीचर्स को मजबूरी में बीएसए आफिस के चक्कर लगाने पड़ रहा है। दूसरी ओर साइबर कैंफे में आवेदन के लिए घंटों का समय खराब करना पड़ रहा है।

जिले के भीतर ट्रांसफर के मानक

एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक में तबादले के लिए चल रहा है आवेदन

गुणवत्ता के अंक के आधार पर स्थांनानतरण में वरीयता मिलेगी

13 जून को जारी स्थानांतरण नीति के तहत स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जानी है

प्रत्येक शिक्षक को ऑनलाइन आवेदन करना है

आवेदन से पूर्व जिले के विद्यालयों में उपलब्ध रिक्तियों की सूचना बीएसए व बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध है

रिक्त पद के सापेक्ष ही आवेदन मान्य होंगे अन्य ऑनलाइन आवेदनों पर विचार ही नहीं किया जाएगा

शिक्षकों के सैलरी डाटा में उपलब्ध सभी स्कूलों की सूची प्रदर्शित होगी

उन्हीं स्कूलों को विकल्प के रूप में चुनना होगा, जहां रिक्तियां प्रदर्शित हों

शिक्षकों को आवेदन में प्रथम नियुक्ति की तारीख, आधार संख्या, पैन नंबर, वेतन खाता संख्या, जन्मतिथि, पांच विद्यालयों के नाम जहां रिक्ति हो का विवरण बीएसए को पहले ही तैयार कराना होगा।

आवेदन की प्रक्रिया ऑन लाइन ही पूरी की जानी है। अगर दिक्कत आ रही है तो पैन कार्ड की मदद से आवेदन करें।

-संजय कुशवाहा

बीएसए