स्कूलों में आयोजित हुए प्रोग्राम, टीचर्स के लिए दिन को खास बनाने में जुटे रहे स्टूडेंट्स

ALLAHABAD: प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का बड़ा महत्व है। शिक्षक ही स्टूडेंट्स को जीवन की कठिनाईयों को समझने और उस पर विजय प्राप्त करने की शिक्षा देता है। पांच सितंबर (सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन) ऐसे ही टीचर्स को समर्पित है। टीचर्स पर इस बार भी शहर के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्टूडेंट्स ने दिन को खास बनाने का प्रयास किया।

कहीं कटा केक, तो कहीं लंच

स्कूलों में टीचर्स डे पर हुए विविध आयोजन में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने कार्यक्रम की शुरुआत की। खेलगांव पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका, सरस्वती शिशु मंदिर बक्शी कला दारागंज, आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट, रूचिज इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएशन आर्ट, सेंट जोसफ कालेज, बिशप जानसन स्कूल एंड कालेज, जीजीआईसी कटरा,माधव ज्ञान केन्द्र इंटर कालेज नैनी, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगापुरी, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज राजापुर, दुर्गावती इंटरनेशन स्कूल, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, बिशप जार्ज स्कूल एंड कॉलेज, मैरी लूकस स्कूल एंड कालेज समेत सभी स्कूलों व कालेजों में विशेष आयोजन हुआ। शिक्षकों को सम्मानित किया गया। स्कूलों में टीचर्स से केक कटवाकर टीचर्स डे सेलिब्रेट किया गया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी आयोजन हुए। कथक केन्द्र में उर्मिला शर्मा के प्रति स्टूडेंट्स ने आभार प्रकट किया। इलाहाबाद म्यूजियम में भी टीचर्स डे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।