update हो रही है university की website
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इन दिनों काफी तेजी के साथ अपडेशन हो रहा है। अब पल-पल की इनफॉर्मेशन डीडीयू की वेबसाइट पर शेयर की जा रही है। इसी सीरीज में अब यूनिवर्सिटी के सभी टीचर्स, प्रोफेसर्स से उनके सीवी मांगे गए हैं जिससे कि उनकी तमाम इनफॉर्मेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड की जा सके। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अपडेशन की जिम्मेदारी वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने इंग्लिश डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। अजय कुमार शुक्ला को दी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने सभी प्रोफेसर्स, लेक्चरर से उनकी सारी डीटेल कॉल की है।

और भी बहुत कुछ
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर सिर्फ कैंपस की डीटेल ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ अपडेट किया गया है। एक जुलाई से जिन-जिन प्रोफेसर्स को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उनकी भी लिस्ट 'कैंपस हलचलÓ में दी गई है। इसमें संतकबीर हॉस्टल की जिम्मेदारी हिंदी डिपार्टमेंट के डॉ। अनिल राय को, गौतम बुद्धा की जिम्मेदारी एंशियंट हिस्ट्री के प्रोफेसर आईएस विश्वकर्मा को, स्वामी विवेकानंद की जिम्मेदारी प्रोफेसर जितेंद्र तिवारी को दी गई है। वहीं एनसी हॉस्टल के केएन सिंह और अलखनंदा हॉस्टल की प्रो। कलावती शुक्ला का कार्यकाल एक साल के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है।

Current Dean and HOD with mobile numbers
अगर आपको यूनिवर्सिटी के डीन और एचओडी के बारे में भी इनफॉर्मेशन चाहिए तो इसके लिए भी टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इस वक्त मौजूदा डीन और एचओडी के नाम और मोबाइल नंबर्स भी अपडेट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही एकेडमिक काउंसिल, एक्जीक्यूटिव काउंसिल के मेंबर्स के साथ रजिस्ट्रार, असिस्टेंट, डिप्टी रजिस्ट्रार और एफओ तक के नाम अपडेट हो चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फोटो लाइब्रेरी भी करंट इवेंट से अपडेट है।

 

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in