पार्क के पास खेल रहे बच्चों पर मारा झपट्टा, लोगों को दौड़ाया

कुत्तों को पकड़ने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम

>Meerut। जिला अस्पताल में जानवरों ने उत्पात मचा रखा है। इस कारण मरीजों से लेकर तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रह है। शनिवार को नगर निगम की टीम ने जिला अस्पताल में कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। लेकिन बंदरों के उत्पात से लोग परेशान दिखे।

बंदरों का आतंक

जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड के पास दो बंदरों ने सुबह से ही हाहाकार मचा दिया। पहले आईसोलेशन वार्ड के बाहर बने परिसर पर बैठे लोगों पर झपटे और वहां सूख रही चादरों को लेकर भाग खड़े हुए। इसके बाद बंदर पार्क में खेल रहे बच्चों पर झपट पड़े। एक बंदर ने तो राह चलते एक बच्चे पर भी झपट्टा मारा। साथ ही बंदरों ने पार्क में बैठे लोगों को भी खूब दूर तक दौड़ाया। इस दौरान अस्पताल का स्टॉफ बंदरों को भगाने के लिए कड़ी मशक्कत करता दिखा।

टीम ने पकड़े कुत्ते

जिला अस्पताल में कुत्ते पकड़ने के लिए दोपहर को नगर निगम की डॉग कैचर टीम पहुंची। पांच सदस्यीय टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद यहां करीब चार कुत्ते पकड़े। टीम के सुपरवाइजर ने बताया कि कुत्तों की संख्या बहुत ज्यादा है। कुत्तों को एक साथ पकड़ना संभव नहीं है। अब आगे जिस प्रकार भी निर्देश मिलेंगे हम कुत्तों को पकड़ेंगे।

बंदर यहां कभी भी आ जाते हैं। पहले बंदरों की समस्या नहीं थी। कुछ दिनों से ही यहां बंदरों ने आतंक मचा रखा है।

अमित

बंदर यहां आकर खाने-पीने का सामान छीनकर ले जाते हैं। डर लगता है कहीं काट न लें.

मुकेश

बंदरों को भगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में नगर निगम से भी बात की है।

डॉ। पीके बंसल, एसआईसी, जिला अस्पताल