भारतीय टीम 283 पर ऑलआउट हो गयी. इस हार के बाद टीम इंडिया की टेस्ट रैकिंग गिरकर तीसरे स्थान पर आ गयी है. 1999 के बाद पहली बार भारत इस तरह हारा है. मैच के पांचवें दिन सोमवार को फॉलोऑन खेलते हुए भारतीय टीम 283 रनों पर ढेर हो गई.

ग्रीम स्वान ने 106 रन देकर छह विकेट लिए. पहली पारी में इंग्लैंड के छह विकेट पर 591 'घोषित' रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए थे. इस हार के साथ भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट टीमों के वरीयता क्रम में तीसरे स्थान पर खिसक गई. भारत को रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिए यह मैच जीतना या ड्रा कराना था.

आईसीसी टेस्ट टीमों की रैंकिंग में अब भारत के 117 रेटिंग अंक हो गए हैं. इंग्लैंड 125 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम 118 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर पहुंच गई है. भारतीय टीम के लिए यह श्रृंखला बेहद निराशाजनक रही. उसने लॉर्ड्स, ट्रेंट ब्रिज और एजबेस्टन में खेले गए तीन मैच गंवाकर नवम्बर, 2009 में हासिल सर्वोच्च वरीयता टेस्ट टीम का ताज गंवा दिया था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk