OLOMBO: श्रीलंका के खिलाफ  टीम इंडिया ने जिस तरह से लगातार दो टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज की है, उसके बात टीम में जश्न का माहौल है। टीम के तमाम खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं। खिलाडिय़ों ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद स्वीमिंग पूल में खूब मस्ती की। बीसीसीआई ने टीम के खिलाडिय़ों के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। टीम के खिलाडिय़ों का एक वीडियो भी बीसीसीआई ने साझा किया है, जिसमें टीम के तमाम खिलाडिय़ों को देखा जा सकता है। वह पूल में एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। वीडियो में ना सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्कि कोचिंग स्टाफ  के भी मेंबर्स शामिल हैं। खिलाडिय़ों के साथ टीम के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट भी पूल में उतरे और खिलाडिय़ों के साथ जमकर मस्ती की। 

'लंका दहन’ के बाद टीम इंडिया ने पूल पार्टी मे यूं की मस्‍ती,देखें नजारा

क्रिकेट के ये महारथी चुकाते हैं इतना ज्यादा इनकम टैक्स, कि सुनकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

क्लीन स्वीप पर नजर
टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर 2-0 से जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में 12 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के खिलाड़ी पूरे जोश में हैं और उनमे उत्साह भरा है। इससे पहले 2015 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था। इस दौरान भी रवि शास्त्री टीम के डायरेक्टर थे। ऐसे में इस बार टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ  क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। इतिहास पर नजर डालें को पिछले 32 वर्षों में टीम इंडिया श्रीलंका को 3-0 से टेस्ट सिरीज में नहीं हरा सकी है। Source


एक मैच 19 विकेट - एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk