तीनों फॉर्मेट में एक जैसी रैंकिंग

टीम इंडिया ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से दुनिया की सभी बड़ी टीमों को पीछे छोड़ दिया है। यही कारण है कि मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम 121 पॉइंट्स के साथ नंबर वन पोजीशन पर है। इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के पॉइंट्स तीनों फॉर्मेट में एक जैसे हैं। ये बात आपको थोड़ी देर के लिए हैरान जरूर करती है, लेकिन यह पूरी तरह से प्रमाणित है।

ये हैं तीनो फॉर्मेट के अंक

दरअसल, भारतीय टीम के इन दिनों आईसीसी की टीम रैंकिंग के टेस्ट, वन-डे और टी20 इंटरनेशनल में 121 पॉइंट हैं। इनमें टीम इंडिया टेस्ट और वन-डे रैंकिंग में 121 अंकों के साथ नंबर वन पोजीशन पर है, वहीं टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टीम 121 पॉइंट के साथ अभी दूसरे स्थान पर है।

बदल सकती है रैंकिंग

बहरहाल, टीम इंडिया आईसीसी वन-डे टीम रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर है, लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत को तीसरे वनडे में परास्त करती है, तो रैंकिंग में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk