जो हाल वनडे में वही हाल टेस्ट में

भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जोहानिसबर्ग के वॉन्डरर्स स्टेडियम पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाजों का शुरुआती अंदाज वैसा ही रहा जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

बाउंस और रफतार के आगे फिर घुटने टेके

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की रफ्तार व बाउंस और पिच के रुख को भांपने में बल्लेबाज फिलहाल बिल्कुल असफल नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम ने अपने दोनो ही ओपनरों का विकेट गवा दिया है. धवन (13) ने स्टेन की एक बाउंसर पर बाउंड्री पर खड़े इमरान ताहिर को कैच थमा दिया और मुरली विजय (6) पर मोर्नी मॉर्कल की गेंद पर डीवीलियर्स को कैच थमा बैठे हैं. भारत को एक के बाद एक दो झटके लगे. फिल्हाल क्रीज पर कोहली और पुजारी हैं.

live score देखने के लिए यहां किल्क करें

इससे पहले अपने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारत वनडे सीरीज को 2-0 से गंवा चुकी है और अब टेस्ट मुकाबलों में भारत की अग्निपरीक्षा हो रही है.

टीमें

भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धौनी, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जहीर खान और मोहम्मद शमी.

दक्षिण अफ्रीका: ग्रीम स्मिथ (कप्तान), एल्विरो पीटरसन, हाशिम अमला, जैक्स कालिस, एबी डिविलियर्स, फैफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी, वेर्नोन फिलेंडर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk