आज तक नहीं मिली जीत

पाकिस्तान की टीम कल के टी20 मैच में भी टीम इंडिया को नहीं हरा पाई और सालों से चला आ रहा तिलिस्म अभी भी बरकरार है. पाकिस्तान अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ नौ बार विश्व कप में खेल चुकी है पर आज तक टीम इंडिया को विश्व कप में मात नहीं दे पाई है. वहीं पाकिस्तान टीम इंडिया के खिलाफ पांच बार 50ओवर और चार बार 20-20 विश्व कप खेल चुका है. लेकिन आज तक विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ जीत नहीं हासिल कर पाया है.   

स्पिनर्स उंगलियों पर नाचे पाकिस्तानी

स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के संतुलित प्रदर्शन के दम पर भारत ने शुक्रवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की. भारत ने अमित मिश्रा (2/22) की अगुआई में गेंदबाजों ने पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर केवल 130 रन ही बनाने दिए. इसके बाद विराट कोहली (नाबाद 36) और सुरेश रैना (नाबाद 35) की 66 रन की अटूट साझेदारी की मदद से तीन विकेट खोकर नौ गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

ठोस शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन (30) और रोहित शर्मा (24) ने ठोस शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 54 रन जोड़े. अगले तीन ओवरों में पाकिस्तान ने लगातार तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 65 रन कर दिया और मैच में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन कोहली-रैना ने मैच पर से भारत की पकड़ ढीली नहीं होने दी और टी-20 विश्व कप में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ शत-प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा. भारत अपना अगला मैच 23 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk