कानपुर। भारतीय टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने आयरलैंड आई है। टीम इंडिया तकरीबन 11 साल बाद आयरलैंड दौरा कर रही। इससे पहले भारत ने 2007 में वनडे सीरीज खेली थी मगर इस बार मुकाबला टी-20 का है। पहला मैच बुधवार को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। आयरलैंड के ग्राउंड्स की खासियत है कि यहां दूसरे देशों की तरह भव्य स्टेडियम नहीं होते, लोग आराम से कुर्सी पर बैठकर या खाली पड़े पार्क में लेटकर मैच देखते हैं। मालाहाइड क्रिकेट क्लब भी कुछ इसी तरह का मैदान है।

village में खेला जाएगा भारत-आयरलैंड टी-20 मैच,ऐसा है मैदान का नजारा

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, मालाहाइड क्रिकेट क्लब को लोग 'द विलेज' के नाम से भी जानते हैं, वैसे इसका नाम भले 'गांव' हो मगर यह आयरलैंड के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड्स में एक है। टीम इंडिया अपने दोनों टी-20 मैच इसी मैदान पर खेलेगी। आयरलैंड में ज्यादा क्रिकेट ग्राउंड्स नहीं है, यहां पर कुल 3 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं जिनमें 'द विलेज' के अलावा दूसरा 'कैस्टल एवेन्यू' है और तीसरा स्टोरमोंट में स्थित सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब ग्राउंड है।

village में खेला जाएगा भारत-आयरलैंड टी-20 मैच,ऐसा है मैदान का नजारा

लगभग 11,500 दर्शकों की क्षमता वाले विलेज स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच 2013 में खेला गया था। तब इंग्लिश टीम आयरलैंड दौरे पर थी और पहले ही मैच में आयरलैंड को इंग्लैंड के हाथों 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं पहला टी-20 इंटरनेशनल 2015 में नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया था। पांच साल पुराने इस क्रिकेट स्टेडियम में एक टेस्ट मैच भी खेला गया। यह मैच आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया।

village में खेला जाएगा भारत-आयरलैंड टी-20 मैच,ऐसा है मैदान का नजारा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के इस मैदान में प्रैक्टिस करती हुईं कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। इनमें आप देखेंगे कि कैसे विराट जहां बल्लेबाजी में पसीना बहाते नजर आ रहे तो वहीं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज मैदान में मस्ती कर रहे।

village में खेला जाएगा भारत-आयरलैंड टी-20 मैच,ऐसा है मैदान का नजारा

11 साल पहले आयरलैंड में ही मिला था भारत को एक धुरंधर बल्लेबाज, जो आज भी टीम में है

जिसको बता रहे थे धोनी से बेहतर, वो खुद माही का 'चेला' निकला

Cricket News inextlive from Cricket News Desk