बिना कोच के विदेश में खेल
टीम इंडिया इस समय एक विदेशी दौरे पर है और एक बार फिर वो बिना कोच के ही विदेश खेलने गए हैं। बेशक ये स्थिति क्रिकेट की परंपरा के हिसाब से ठीक न लग रही हो लेकिन कुछ खबरों की मानें तो टीम इंडिया को इस स्थिति से कोई दिक्कत नहीं है। मौजूदा भारतीय खिलाड़ी व कप्तान नया कोच नहीं चाहते हैं और वे टीम डायरेक्टर से ही संतुष्ट हैं। इस मामले में एक बड़ा सवाल ये भी उठता है कि BCCI की नई सलाहकार समिति को बने दो महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है और उन्हें जो अहम काम सौंपा गया था आखिरी उसकी अब तक शुरुआत तक क्यों नहीं हुई?

तिकड़ी चुप क्यों है बैठी

वैसे यह काम था नए कोच के लिए संभावित नामों का चयन करना लेकिन सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली को साथ लाकर बनाई गई ये समिति अब तक इस मामले में कोई पहल करने में असफल दिखी है। सलाहकार समिति अब तक इस मामले में क्यों कोई पहल नहीं कर सकी है इसका बड़ा कारण शास्त्री ही माने जा रहे हैं। ताजा खबरों के मुताबिक रवि शास्त्री टीम इंडिया के खिलाड़ियों के दिल में जगह बना चुके हैं और खिलाड़ी उनके साथ ही बेहतर महसूस कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ खबरों की मानें तो टीम इंडिया के खिलाड़ी अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कोच की कुर्सी पर किसी को नहीं चाहते हैं। ऐसे में उम्मीद यही की जा सकती है कि टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया रवि शास्त्री की निगरानी में ही रहेगी।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk